नई दिल्ली: वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाज़ी का मिश्रण कहे जाने वाले भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ इन दिनों प्यार की पिच पर चौके-छक्के लगा रहे हैं. महज़ 18 साल की उम्र में अपने टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले शॉ निजी जिंदगी में एक एक्ट्रेस के सामने क्लीन बोल्ड हो गए हैं. दरअसल, खबरें हैं कि शॉ इन दिनों एक्ट्रेस प्राची सिंह को डेट कर रहे हैं. शॉ की तरह प्राची भी मुंबई की ही रहने वाली हैं.
प्राची सिंह के साथ जुड़ा पृश्वी शॉ का नाम
खबरें हैं कि पृथ्वी शॉ इन दिनों एक्ट्रेस प्राची सिंह को डेट कर रहे हैं. दरअसल, शॉ के सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे कमेंट्स देखने को मिले हैं जिसके बाद से शॉ का नाम प्राची के साथ जोड़ा जा रहा है. हालांकि, कई रिपोर्ट में शॉ और प्राची गहरे दोस्त भी बताए जा रहे हैं. वैसे, आपको बता दें कि शॉ के सभी पोस्ट पर प्राची कमेंट ज़रूर करती हैं और शॉ भी प्राची के कमेंट का रिप्लाई करना नहीं भूलते हैं.
जानिए कौन हैं प्राची सिंह?
प्राची सिंह एक्ट्रेस और डांसर हैं. वह कलर्स टीवी के मशहूर सीरियल उड़ान में काम कर चुकी हैं. वैसे प्राची एक मॉडल भी हैं. अपनी एक्टिंग के साथ-साथ प्राची शानदार बेली डांस के लिए भी जानी जाती हैं. वैसे, बॉलीवुड और क्रिकेटरों के बीच बहुत पुराना रिश्ता रहा है. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या पृथ्वी शॉ का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ता है या नहीं.
यूएई में हैं शॉ
बता दें कि पृथ्वी शॉ इस वक्त यूएई में आईपीएल 2020 की तैयारियों में जुटे हुए हैं. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए पारी की शुरुआत करने वाले शॉ वनडे और टेस्ट में भारत के लिए ओपनिंग कर चुके हैं. हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज़ में शॉ भारतीय टीम का हिस्सा थे. भारत के लिए शॉ के नाम चार टेस्ट में 335 रन और तीन वनडे में 84 रन हैं.
यह भी पढ़ें-
युवराज सिंह करना चाहते हैं संन्यास से वापसी, BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली को लिखी चिट्ठी
IPL 2020: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली आईपीएल की तैयारियों का जायजा लेने दुबई पहुंचे
win money
win ferrari
win money no deposit
win money
Hurray! I just got $1 BitCoin, Free! Earn $10 BitCoin Coupons & Huge Referral Bonus, All Free! Join me NOW: btckick.com
buy domains
win money
autosurf
win money
win money
ted talks