मिर्जापुर में इन दिनों गंगा में बाढ़ आई हुई है, लेकिन इस उफनती हुई गंगा में मौत का स्टंट चल रहा है. ऐसी तस्वीरें नारघाट और ओलियर घाट से सामने आई हैं, जहां बच्चे 40 फीट की ऊंचाई से नदी में छलांग लगा रहे हैं. पुलिस प्रशासन को सब खबर है, लेकिन लगता है किसी हादसे का इंतजार हो रहा है. वीडिया वायरल हो रहा लेकिन प्रशासन है कि बच्चों को रोकने की कोशिश तक नहीं कर रहा है. स्थानीय लोग कई बार इसकी शिकायत भी कर चुके हैं.