यूपी के कोरोना के बेतहाशा बढ़ते आंकड़े अब डरा रहे हैं. कोरोना काल में बदइंतजामी और मनमानी इस समस्या को और बढ़ाने का काम कर रही है. जो मरीजों पर भारी पड़ रही है. सवाल ये है कि कोरोना से निपटने का प्रोटोकॉल क्या 5 महीने के बाद भी उन जिम्मेदार लोगों को समझ नहीं आया है. जिन पर लोगों की जान और देश की जिम्मेदारी है. सवाल ये भी है कि क्या कुछ गंदे लोगों ने कोरोना महामारी को कमाई के मौके के तौर पर भी ले लिया है. सवाल ये भी है कि जो सीरो सर्वे यूपी में आज से शुरू हो चुका है उसके क्या परिणाम होंगे?